हाथरस में भीषण शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, जिलाधिकारी के आदेश पर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब जिले के सभी बेसिक शिक्षा परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय, राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय (नर्सरी से कक्षा 08 तक) सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश वर्तमान में जारी शीतलहर, कोहरे और ठंड के कारण लिया गया है। आज सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे थे। शाम को भी घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। इसी स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि स्कूली बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। आदेश का पालन न करने पर होगी कार्रवाई… बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आदेश का पालन अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी विद्यालय द्वारा इसका उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित विद्यालय संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/R6MIPAJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply