कानपुर के बहुचर्चित कुशाग्र हत्याकांड के मामले में आज दूसरी विवेचक अंकिता वर्मा ने अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने कोर्ट में विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की चार रिपोर्ट और आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल करने की बात को साबित किया। अब मुकदमे की सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। 30 अक्टूबर 2023 को अपहरण किया गया था 30 अक्टूबर 2023 को जयपुरिया स्कूल के हाईस्कूल के छात्र कुशाग्र कनोडिया की कोचिंग जाते समय अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और साथी शिवा गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों की निशानदेही पर शव प्रभात शुक्ला के घर से बरामद किया गया था। तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में जेल से एडीजे–11 सुभाष सिंह की कोर्ट में लाया गया। एडीजीसी भास्कर मिश्रा ने बताया कि अभियोजन के 12वें गवाह और मुकदमे के दूसरी विवेचक अंकिता वर्मा की गवाही हुई। उन्होंने कोर्ट में बताया कि उन्होंने अपनी विवेचना के दौरान विधि विज्ञान प्रयोगशाला की चार रिपोर्ट दाखिल की थी। इसमें सबूतों के साक्ष्य थे, तीनों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र भी उन्होंने दाखिल किए थे। तीनों आरोपियों के अधिवक्ताओं ने उनसे कई तरह के सवाल करते हुए जिरह पूरी कर ली।
https://ift.tt/RNqYPa4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply