सोमवार को बिल गेट्स फाउंडेशन एवं जेएसआई का विदेशी प्रतिनिधि मंडल पहुंचा और जिले में में संचालित टीकाकरण अभियानों एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत बैठक की। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ साथ अन्य डॉक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस लाइन स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया। विदेशी टीम ने यहां संचालित आधुनिक शहरी स्वास्थ्य सेवाओं, जनप्रतिनिधियों एवं दानदाताओं के सहयोग से किए गए कायाकल्प तथा समुदाय स्तर पर मां आरोग्य मित्र एवं आशा पे कार्यक्रमों की भी जानकारी की।। उन्होंने कहा कि सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है तो प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना ही होगा। आशाओं के साथ जाकर देखी व्यवस्था प्रतिनिधि मंडल ने मोहनपुरी क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रम के जमीनी क्रियान्वयन की भी जानकारी ली। विदेशी प्रतिनिधियों ने आशा कार्यकर्ता मंजू के क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति की बैठक में भाग लिया तथा मां आरोग्य मित्र द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। बताया गया कि घर-घर जाकर रक्तचाप, शुगर, मोटापा एवं कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों की रोकथाम हेतु स्क्रीनिंग की जा रही है तथा महिलाओं को जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक भेजा जा रहा है। साथ ही घरेलू दुर्घटनाओं से बचाव, पौष्टिक आहार, स्वच्छता एवं जीवनशैली सुधार संबंधी जागरूकता भी दी जा रही है। इसके उपरांत टीम ने एनसीआर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जेएसआई एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकसित मॉडल टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया । इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में मिस एमा हेड ऑफिस, बिल गेट्स फाउंडेशन, अमेरिका, मिस हेलन, डॉ. आयुषी अग्रवाल, दिशा अग्रवाल, डॉ. आशीष मौर्य, अल्ताफ अली, रेश्मा जेएसआई टीम सहित मेरठ सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया डॉ. प्रवीन गौतम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ. अतुल गुप्ता डॉ. गजेन्द्र सिंह एवं बब्बन शुक्ला मौजूद रहे।
https://ift.tt/QKvN63P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply