भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम लखनऊ पहुंच गई है। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि लखनऊ आकर उन्हें अच्छा लग रहा है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी दोपहर में पहुंच चुकी है। दोनों टीमें गोमतीनगर के होटल हयात में रुकेंगी। मौके पर खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल का इंतजाम है। हार्दिक पांड्या एयरपोर्ट पर ब्लैक गागल्स लगाकर जॉली मूड में निकले, उन्होंने मौके पर मौजूद फैंस का अभिवादन भी किया। हार्दिक पांड्या एयर पाड्स लगाकर गाना सुनते हुए एयरपोर्ट से बाहर आकर बस में बैठे तो शुभमन गिल चिल मूड में नजर आए। संजू सैमसन और तिलक वर्मा फोन पर बात करते हुए दिखाई दिए। इकाना में पुलिस अलर्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता स्टेडियम परिसर में चेकिंग करता हुआ नजर आया है। इसके खिलाड़ियों के पोस्टर और कटआउट भी स्टेडियम में लगाए गए हैं। स्टेडियम के बाहर काउंटर पर फैंस टिकट भी ले रहे। फैंस में अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस दौरान स्टेडियम के बाहर कई तरह के सामान भी बिक रहे हैं। 500 रुपए से टिकट शुरू लखनऊ में 500 रुपए से टिकट की बिक्री मैच के लिए शुरू है। इस दौरान महंगा टिकट 8,500 रुपए तक का है। इसमें हास्पिटैलिटी के साथ में फुल बफेट की व्यवस्था रहेगी। वीआईपी लाउंज के टिकट 25,000 रुपए तक में है। टिकट बुक माई शो और जोमैटो के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। हिमाचल से आई टीम इंडिया धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में तीसरा टी-20 मैच बीते रविवार की रात खेला गया। इस मुकाबले के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें लखनऊ के लिए उड़ान भरीं। इंडियन टीम लखनऊ पहुंच गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंचने वाली है। यहां टेस्ट और एक दिवसीय मुकाबले के बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 मुकाबले खेले जा रहे हैं। पांच मैचों की सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। चौथे हाई वोल्टेज मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। इकाना में करेगी प्रैक्टिस आयोजकों के अनुसार दोनों टीमों का अभ्यास सत्र मंगलवार को प्रस्तावित है। ठंड के मौसम में चौके-छक्कों की बौछार का लुत्फ लेने को क्रिकेट प्रेमी तैयार हैं। दूधिया रोशनी में 17 दिसंबर को खेला जाने वाला हाई वोल्टेज मुकाबला इकाना स्टेडियम में शाम सात बजे शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इकाना स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की हैं। इस महामुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री अंतिम चरण में है। वरिष्ठ प्रबंध निदेशक, इकाना स्पोर्ट्स सिटी उदय सिन्हा ने बताया कि मुकाबले की तैयारियां पूरी हो चुकी है। क्रिकेट प्रेमियों का यहां एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं। दोनों टीमें टक्कर की हैं।
https://ift.tt/Q16yfFq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply