फिरोजाबाद। सोमवार को आसफाबाद चौराहा पर शटरिंग खोलते समय 28 वर्षीय एक शटरिंग कारीगर 33 केवीए की बिजली लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव आलमपुर कनैटा नगला खना निवासी टिंकू (28) शटरिंग कारीगर है। वह सोमवार को थाना रसूलपुर के आसफाबाद चौराहा स्थित एक हलवाई की दुकान पर तीसरी मंजिल पर शटरिंग खोलने का काम कर रहा था। इसी दौरान एक बल्ली 33 केवीए की हाईटेंशन तार से छू गई, जिससे उसमें करंट दौड़ गया। करंट लगने से टिंकू अचेत होकर गिर गया और गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को करंट लगता देख उसके साथियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत घायल टिंकू को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। टिंकू के साथी सागर ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान छोटे लाल को दी, जिन्होंने परिवार को सूचित किया। परिजन बाद में घायल टिंकू को बेहतर उपचार के लिए एक निजी ट्रॉमा सेंटर ले गए।
https://ift.tt/ftax2c5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply