मिर्जापुर के कोतवाली देहात पुलिस ने धर्मांतरण के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से धार्मिक पुस्तकें, कॉपियां और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर की गई। पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कुरकुठिया निवासी आनंद दूबे ने 14 दिसंबर को थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि कुछ लोग धर्म विशेष का प्रचार करने के बहाने गांव के भोले-भाले लोगों को धन व अन्य प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसी क्रम में 15 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम खरहरा स्थित चर्च के पास मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गिरफ्तार आरोपियों में भोला पटेल, कृष्णकांत तिवारी, अंगनू प्रसाद, माया पटेल, फूलपत्ती, सुशीला देवी, हीरावती देवी, रेनू, लक्ष्मी और साधना शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 धार्मिक पुस्तकें (बाइबिल), 10 कॉपी-किताबें, 3 स्मार्ट मोबाइल फोन और 1 की-पैड मोबाइल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी उप-निरीक्षक शीतलू राम व भरतलाल पांडेय के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने या किसी भी प्रकार के अवैध धर्मांतरण के प्रयास को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/fknAl1e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply