उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में 36 वर्षीय जितेंद्र मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव शनिवार देर रात मिर्जापुर गांव के पास सड़क किनारे मिला। मृतक के सिर में गंभीर चोटें पाई गई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सराय सकहन गांव निवासी जितेंद्र मिश्रा अविवाहित थे और प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिजनों के अनुसार, शनिवार शाम वह किसी काम से घर से पैदल निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया और जानकारी न मिलने पर उनकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और परिचितों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र पिछले चार दिनों से मिर्जापुर गांव में चल रहे अपने कार्यस्थल पर भी नहीं गए थे, जिससे परिवार की चिंता बढ़ गई थी। इसी बीच, शनिवार रात करीब दो बजे सफीपुर पुलिस को गश्त के दौरान मिर्जापुर गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के सिर में गंभीर चोट थी और खून बह रहा था। मृतक की तत्काल पहचान न हो पाने के कारण पुलिस ने शव को अज्ञात में उन्नाव स्थित मोर्चरी भेज दिया। सोमवार दोपहर को सफीपुर पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने शव की पहचान जितेंद्र मिश्रा के रूप में की। जितेंद्र तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके बड़े भाई विवेक और छोटे भाई शिवम हैं। बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद मां बिटौला सदमे में हैं। गांव में भी शोक का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
https://ift.tt/UqmG4u5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply