शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को जिला पदाधिकारी (डीएम) प्रतिभा रानी ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, डीएम ने आरटीपीएस काउंटर, अंचलाधिकारी कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय और वृद्धजन पेंशन योजना से संबंधित कार्यालयों का गहनता से जायजा लिया। इस अवसर पर विकास आयुक्त ब्रजेश कुमार, एडीएम श्रम मेधावी बढ़िया, उपसमाहर्ता संदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम और अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने आरटीपीएस और बाल विकास परियोजना सहित अन्य कार्यालयों के कर्मियों को लंबित कार्यों को समय पर निपटाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने आरटीपीएस काउंटर और परिसर की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। प्रखंड स्थित मनरेगा भवन सहित कई कार्यालय का निरीक्षण किया।
https://ift.tt/0gKZerQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply