महाराष्ट्र के गरबा में लोगों पर गौमूत्र छिड़कने का फरमान:विहिप बोला- आयोजनों में एंट्री से पहले तिलक लगाकर हिंदू देवता की पूजा करनी होगी

महाराष्ट्र में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने नवरात्रि के दौरान गरबा आयोजनों को लेकर शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि राज्य में गरबा कार्यक्रमों में सिर्फ हिंदुओं को जाने की इजाजत होगी। आयोजकों से एंट्री गेट पर आधार कार्ड की जांच करने की सिफारिश की गई है। विहिप ने कहा है कि गरबा आयोजनों में सिर्फ हिंदुओं को ही एंट्री मिलनी चाहिए। गैर-हिंदू इनमें भाग न लें, इसके लिए लोगों को अंदर जाने से पहले तिलक लगाना होगा, हाथों पर रक्षा सूत्र बांधना होगा और किसी हिंदू देवता की पूजा करनी होगी। विहिप के विदर्भ महासचिव प्रशांत तित्रे ने कहा कि गरबा में मौजूद लोगों पर गौमूत्र भी छिड़का जाएगा। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता नवरात्रि के दौरान गरबा पंडालों की निगरानी करेंगे। इस साल नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगा।

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर