कोंच गोह-गया मुख्य मार्ग पर सोमवार को चिचोरा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों की पहचान गुरारू थाना क्षेत्र के गरजू बीघा निवासी चंदन कुमार, तथा गोह थाना क्षेत्र के कुडमा निवासी सहेंद्र मांझी और ब्रिजू मांझी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. यशवंत कुमार की देखरेख में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए, बेहतर इलाज के लिए तीनों को गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने जानकारी दी कि फिलहाल किसी भी घायल द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
https://ift.tt/k3dv65B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply