अररिया मुख्यालय में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के प्रमुख बाजार चांदनी चौक से बसंतपुर तक मेले जैसा माहौल बन गया है। सड़कों पर सजी दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे पूरा इलाका उत्सवमय हो उठा है। लोग छठ पूजा के लिए जरूरी सामग्रियों की खरीदारी में जुटे हैं। रविवार सुबह से ही बाजार में लोगों का तांता लगना शुरू हो गया। जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के प्रखंडों से भी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। टोकरी,नारियल,केला,सेब,संतरा और सुथनी की मांग एक ही बाजार में छठ प्रसाद की सभी सामग्रियां आसानी से उपलब्ध हो रही हैं, जिससे खरीदारों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा। दुकानों पर टोकरी, सूप, नारियल, केला, सेब, संतरा, ईख, टाब, मूली, आलू, सुथनी सहित सभी प्रकार की पूजा सामग्रियां सजी हुई हैं। फल-सब्जियों से लेकर बांस की टोकरियों तक सबकुछ एक छत के नीचे मिल रहा है, जो छठ व्रतियों के लिए बड़ी सुविधा है। यहां देखें छठ महापर्व पर बाजारों में रौनक की तस्वीरें… दुकानदार बोले-इस साल अच्छा कारोबार स्थानीय दुकानदार सुमित बताते हैं कि, इस बार भीड़ पिछले साल से ज्यादा है और कारोबार अच्छा चल रहा है। एक खरीदार मालती देवी ने कहा कि एक ही जगह सब कुछ मिलने से समय की बचत हो रही है। बाजार में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं। सड़कें पैदल चलने लायक मुश्किल से बची हैं। यह बाजार रविवार से सोमवार देर शाम 4 बजे तक लगा रहेगा। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल तैनात किया है और ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था की गई है। छठ महापर्व बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर है, जहां सूर्य देव की आराधना की जाती है। इस पर्व में शुद्धता और समर्पण का विशेष महत्व है। बाजार की यह रौनक पर्व की तैयारियों को और उत्साहपूर्ण बना रही है।
https://ift.tt/0Ktm96F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply