DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महेंद्र मेमोरियल अवार्ड 2025 संपन्न, 3500 छात्रों ने लिया भाग:121 मेधावी छात्र-छात्राओं और 50 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

संतकबीरनगर में महेंद्र मेमोरियल अवार्ड-2025 का पुरस्कार वितरण समारोह खलीलाबाद में संपन्न हुआ। इस छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में कुल 3500 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 121 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, जनपद के 50 उत्कृष्ट शिक्षकों, प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई थी। प्रथम चरण ऑनलाइन माध्यम से हुआ, जबकि द्वितीय चरण ऑफलाइन सह ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित) माध्यम से संपन्न हुआ। प्रथम चरण में संत कबीर नगर के कक्षा 10 और 12 के कुल 3500 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम चरण के बाद, 651 छात्र-छात्राओं का चयन द्वितीय चरण के लिए किया गया, जिनमें कक्षा 10 के 357 और कक्षा 12 के 294 विद्यार्थी शामिल थे। द्वितीय चरण की परीक्षा गन्ना विकास इंटर कॉलेज, खलीलाबाद में इनविजीलेटर की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन आयोजित की गई। परीक्षा परिणाम के उपरांत, कक्षा 10 के 66 और कक्षा 12 के 55 छात्र-छात्राओं को सफल घोषित किया गया। पुरस्कार स्वरूप, प्रत्येक कक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये, तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये और चतुर्थ से अंतिम स्थान तक के सभी सफल विद्यार्थियों को 500 रुपये प्रति छात्र की प्रोत्साहन राशि, प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर राजेश सिंह वत्स रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, सपनों और भविष्य को दिशा देने वाले होते हैं। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। यह आयोजन महेंद्र प्रताप चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ. अभिषेक कुमार सिंह द्वारा प्रतिवर्ष स्वर्गीय महेंद्र प्रताप सिंह की स्मृति में किया जाता है। छात्रवृत्ति प्रतियोगिता की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि जनपद के लगभग 71 विद्यालयों के करीब 4000 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 50 विद्यालयों के विद्यार्थियों का चयन छात्रवृत्ति हेतु हुआ। सर्वाधिक छात्रवृत्ति पुरस्कार हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को प्राप्त हुए। द्वितीय स्थान पर स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, धनघटा, तृतीय स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और चतुर्थ स्थान पर कुड़ी लाल रुंगटा सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी रहे।


https://ift.tt/1HELjhA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *