मुजफ्फरनगर में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सोमवार को मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य श्री राम कॉलेज के बाहर परिक्रमा मार्ग पर वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या का समाधान और उसके लिए कार्य योजना तैयार करना था। परिक्रमा मार्ग पिछले काफी समय से जलमग्न रहा है, जिससे स्कूल-कॉलेज के छात्रों और आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। मंत्री ने प्रस्तावित कार्य योजनाओं को अधूरा और असंतोषजनक पाया, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने विशेष रूप से एमडीए के सहायक अभियंता (AE) और नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर (JE सिविल) को फटकार लगाई। उन्होंने विभागों के बीच तालमेल की कमी और सरकारी धन के कथित दुरुपयोग पर सवाल उठाए। मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित योजनाएं संतोषजनक नहीं हैं। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भी जल निगम द्वारा प्रस्तुत नाले की योजना पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने तीनों संबंधित विभागों को जमीनी सर्वेक्षण कर आसपास की सभी कॉलोनियों के लिए जल निकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने वाली कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया।
मंत्री और जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का बहाना स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रभावी कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा न होने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। डीएम ने विभागों के बीच सामंजस्य की कमी और सरकारी धन के कथित दुरुपयोग पर गंभीर नाराजगी जताई। उन्होंने एमडीए के सचिव और नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी (EO) प्रज्ञा सिंह को चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ शासन को पत्र लिखा जाएगा।
https://ift.tt/d2CmapK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply