शाहजहांपुर में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने सोमवार दोपहर एसपी कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वाहिनी ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है। यह घटना थाना तिलहर क्षेत्र के हिंदू पट्टी मोहल्ले में 11 दिसंबर की रात को हुई थी। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार, पड़ोस के दबंगों ने एक परिवार के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। इस दौरान एक महिला और उसका देवर घायल हो गए। दबंगों ने वहां से जाते समय पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। वाहिनी का आरोप है कि चोटें आने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने आरोपियों पर कठोर धाराओं में एफआईआर दर्ज नहीं की और न ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की। पदाधिकारियों ने इस मामले में निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने तिलहर थाने की पुलिस द्वारा बरती गई लापरवाही की जांच और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी मांग की। इसके अतिरिक्त, पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की अपील की गई है। इस घटना से संबंधित 1 मिनट 23 सेकंड का मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रकरण संज्ञान में आते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/hdZf2og
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply