उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने विद्युत विभाग के एक्सईएन कार्यालय पर धरना दिया। यह प्रदर्शन जिला महासचिव मुन्ना शेख के नेतृत्व में हुआ। किसानों ने विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा किसानों, मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को बिजली चोरी के फर्जी मामलों में फंसाने और अवैध वसूली करने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर घेराव किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को महंगी बिजली मिल रही है और बिल भी अधिक आ रहे हैं। उन्होंने विजिलेंस टीम पर किसानों और मजदूरों के घरों में जबरन घुसकर चेकिंग के नाम पर अभद्रता करने, बिजली चोरी का फर्जी आरोप लगाने और अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। उन्होंने इन मामलों की जांच कर कार्रवाई की मांग की। किसानों की अन्य मांगों में ठंड के मौसम को देखते हुए दिन में विद्युत आपूर्ति शामिल है, ताकि किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें। किसानों का कहना है कि रात में सिंचाई करने से ठंड के कारण उनकी जान जा रही है। इसके अतिरिक्त, विद्युत विभाग में दर्ज बिजली चोरी के मुकदमों में न्यूनतम राजस्व लेने की भी मांग की गई। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे राशन-पानी के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों की होगी।
https://ift.tt/eKxk04r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply