बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई में लगभग चार क्विंटल नकली पनीर जब्त किया गया है। इसकी बाजार कीमत 50 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है। यह कार्रवाई वाहन चेकिंग के दौरान हुई, जब पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन में लगभग चार क्विंटल पनीर लदा पाया गया। पूछताछ में चालक पनीर से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने तत्काल खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम मौके पर पहुंची और पनीर की जांच की। प्रारंभिक जांच में पनीर नकली पाया गया, जिसके बाद विभाग ने नियमानुसार पूरी खेप को गड्ढे में दबवाकर नष्ट करा दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि जब्त किया गया पनीर स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक था, जिसे उपभोक्ताओं तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया गया। वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है कि यह नकली पनीर कहां से लाया गया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था। मामले की गहन जांच जारी है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी कार्रवाई पहुंचाई जा सके।
https://ift.tt/6OSW4mR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply