दैनिक भास्कर संवाददाता बलरामपुर जिले के बलरामपुर ब्लॉक की सिरसिया पंचायत के प्रधान अमरेश पासवान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं ग्राम पंचायत सिरसिया विकास खंड बलरामपुर का ग्राम प्रधान अमरेश पासवान। मैंने अपने ग्राम पंचायत में नाली, खड़ंजा, पंचायत भवन और स्कूल का उच्चीकरण करवाया है। माता-बहनों की अत्यंत महत्वपूर्ण पेंशन की विशेष व्यवस्था भी मैंने करवाई है। गांव में कहीं भी कोई रास्ते अवरुद्ध नहीं हैं। नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड और ग्राम सचिवालय जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, जो मुझे मेरे कार्यकाल में करनी उचित लगीं, उन सभी कार्यों को मैंने सफलतापूर्वक संपन्न किया है। मैं ग्राम पंचायत के लोगों से अपील करना चाहूंगा कि यदि वे मुझे आगे भी सेवा करने का अवसर देते हैं, तो ग्राम पंचायत में कोई भी अतिरिक्त कार्य शेष नहीं रहेगा। और एक सबसे सर्वोपरि कार्य, ग्राम पंचायत सिरसिया में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण भी मैंने करवाया है।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
https://ift.tt/oidvM68
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply