बाराबंकी के शहर कोतवाली क्षेत्र में जिलाधिकारी (डीएम) आवास के ठीक सामने दो ई-रिक्शा चालकों के बीच सड़क पर मारपीट हो गई। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मारपीट का यह वीडियो पास में मौजूद एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों चालकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। डीएम आवास जैसे संवेदनशील क्षेत्र में हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटनास्थल के पास तैनात होमगार्ड पर स्थिति को नियंत्रित न करने का आरोप है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होमगार्ड मारपीट देखते हुए मौके से हटते नजर आए, जिससे पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा चालकों के बीच विवाद और मारपीट की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। उनका आरोप है कि ठोस कार्रवाई न होने के कारण ऐसे तत्वों के हौसले बढ़ रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों ई-रिक्शा चालकों को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना जिले के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्रों में भी कानून-व्यवस्था की चुनौतियों को उजागर करती है।
https://ift.tt/R0IpGWl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply