DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में आशा वर्करों का धरना-प्रदर्शन:उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले फूलपुर CHC पर प्रदर्शन, मानदेय की मांग

‘ 2000 रुपए महीना में हम अपना गुजर बसर कैसे करेंगे? मंहगाई इतनी बढ़ी है इतने पैसे से तो हम केवल सब्जी ही ख़रीद सकते हैं । अपने बच्चों को कैसे पढ़ायें । मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री से निवेदन है की हमारा मानदेय बढ़ाने की कृपा करें जिससे हमारे बच्चे भी पढ़ लिख ले । ‘कुछ इसी तरह से आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने अपना दर्द दैनिक भास्कर से साझा किया । मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश में आशा बहुएं लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं । सोमवार को भी पूरे प्रदेश में आशा वर्करों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर धरना प्रदर्शन किया । आशा बहुओं की माँग हैं कि उनका मानदेय 2000 से बढ़ाकर 21000 किया जाय । फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशा वर्करों ने धरना प्रदर्शन किया । मंहगाई के दौर में वेतन मात्र 2000 रुपए
उनका कहना है कि 20 साल पहले 6 काम को करने के लिए उनका चयन हुआ था, लेकिन आज 60 काम कराए जा रहे है। इस मंहगाई के दौर में भी उनका वेतन मात्र 2000 रुपए है। विभाग से उनपर नसबंदी कराने का प्रेशर रहता है , डिलीवरी का प्रेशर रहता है , टीकाकरण का प्रेशर है । दिन भर घूम घूम कर बिना खाये- पिए वो मेहनत करती है । लेकिन वेतन इतना भर ही मिलता है कि केवल सब्ज़ी ही ख़रीद सकती है । कई कई जगह तो 5 महीने से वेतन भी नहीं मिला है। किसी तरह गुज़र बसर कर रही है। बच्चों को किस तरीक़े से पढ़ाए, 2 जून की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेंगी हमारा ये धरना चलता रहेगा। हम लोगों को टुकड़ों में मानदेय दिया जाता है
प्रदर्शन कर रही यूनियन की सचिव मंजू देवी ने कहा कि कोरोना समय में हमे कोरोना वॉरियर कहा गया। हम लोगों को हर काम करने को दिए जाते हैं। हम लोग अगर किसी काम को थोड़ा सा भी विलंब करते हैं, तो हम लोगों को नोटिस जारी कर दिया जाता है। हम लोगों को टुकड़ों में मानदेय दिया जाता है । हम लोगों को 6 महीने से भुगतान नहीं किया जा रहा है । हम लोगों का कोई समय फिक्स नहीं है । हम लोगों की माँग कि जो टुकड़ों में मानदेय दिया जाता है वो 21000 रुपए फिक्स हो । प्रदर्शन कर रही आशा वर्कर अर्चना मौर्या ने बताया कि हम लोगों से 6 काम के बदले 56 काम करा रहे हैं तो हमे वेतन भी उसी के अनुरूप दे । और एक निश्चित मानदेय करें हम लोगों का । हम लोगों से काम खूब कराया जा रहा जबकि पैसा बिल्कुल कम दिया जा रहा है । जो टुकड़ों में पैसा मिलना भी है टीका का , जांच का वो भी 2 महीनों से नहीं आया है । प्रदर्शन के दौरान आशा वर्करों ने जमकर नारेबाजी की और पैदल मार्च फूलपुर तहसील तक निकाल कर जिलाधिकारी के संबोधन का ज्ञापन उपजिलाधिकारी फूलपुर को सौंपा । इस दौरान बसंती, सरिता देवी , सोनी , राजकुमारी , फूलकली, पुष्पा देवी , उमा बिंद शशिकला, रजिया बानो , अर्चना समेत आशावर्करों ने अपनी आवाज़ बुलंद की ।


https://ift.tt/gy8MKn4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *