हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने एक चीनी व्यापारी के मुनीम से 85 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। मुनीम व्यापारी का लेन-देन निपटाकर नकदी लेकर वापस लौट रहा था, तभी पिलखुवा हाईवे पर बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम अजयपाल को ओवरटेक कर रोका। उन्होंने मुनीम के साथ मारपीट की और धमकी देकर उसके पास से नकदी व जरूरी कागजात लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पिलखुवा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि लूट की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खबर अपडेट की जा रही है… ——————————— ये खबर भी पढ़िए… मैं 95% डैमेज हो चुकी थी…10 सेकेंड में जीती फाइट:प्रयागराज में गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू बोलीं- कलाई पर पापा का नाम देख जान आई 2-3 पंच मुझे और पड़ते तो गेम ओवर हो जाता। वो मुझे 95% डैमेज कर चुकी थी। फिर मैंने कलाई पर लिखा हुआ पापा का नाम देखा। तब पता नहीं कहां से मेरे शरीर में जान आ गई। मैं हिम्मत करके उठी। मम्मी-पापा को याद कर मैंने पूरी ताकत झोंक दी और यह मेडल अपने नाम किया। आखिरी 10 सेकेंड में मैंने ये फाइट जीती। ये कहना है प्रयागराज की गोल्ड मेडलिस्ट बेटी खुशबू निषाद का। । पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/deCIGBl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply