देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में सात वर्षीय छात्र की मौत हो गई। हरैया स्थित बब्बन सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के पास सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार वैगनार कार ने उसे टक्कर मार दी। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने देवरिया-बरहज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। मृतक छात्र की पहचान सुरौली थाना क्षेत्र के बहोरवा गांव निवासी घनश्याम राजभर के सात वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार राजभर के रूप में हुई है। सिद्धार्थ कक्षा दो का छात्र था। दोपहर में स्कूल के पास सड़क पार करते समय वैगनार कार की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिद्धार्थ अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में एक छोटी बहन भी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सिद्धार्थ के शव को सड़क पर रखकर देवरिया-बरहज मार्ग जाम कर दिया। वे आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर सुरौली थानाध्यक्ष और सदर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक चली बातचीत और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद करीब दो घंटे में जाम समाप्त कराया जा सका। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में शामिल वैगनार कार को भी बरामद कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/t1HYvDj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply