सोनभद्र के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सभागार में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि मनाई गई। यह कार्यक्रम वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने सरदार पटेल को भारत की राष्ट्रीय एकता का सूत्रधार और एकीकृत भारत का शिल्पकार बताया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के रूप में पटेल ने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति, असाधारण नेतृत्व और अटल संकल्प से राष्ट्र की अखंडता सुनिश्चित की। पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने सरदार पटेल के दूरदर्शी मार्गदर्शन को याद करते हुए बताया कि उनके प्रयासों से 562 से अधिक रियासतों का भारत संघ में ऐतिहासिक विलय संभव हो सका, जिसने एक सशक्त एवं संगठित भारत की नींव रखी। उन्होंने पटेल के जीवन को राष्ट्रसेवा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का अमर आदर्श बताया। महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एडवोकेट ने जानकारी दी कि हर साल 15 दिसंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई जाती है। उनका निधन 1950 में इसी दिन मुंबई में हुआ था। उनके योगदान और भूमिका को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया गया है और वे आज भी करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस कार्यक्रम में चौधरी यशवंत सिंह, राजेश कुमार मौर्य, राजेश कुमार यादव, कामता प्रसाद यादव, राजकुमार पटेल, अजय, सरफराज खान, दशरथ यादव, शैलेंद्र कुमार, राम गुल्ली यादव, वीरेंद्र कुमार, संदीप जायसवाल, प्रदीप यादव, टीटू गुप्ता, रविंद्र पटेल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/h7BQMAd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply