मेरठ में डॉ. भीमराव अंबेडकर के बोर्ड पर असामाजिक तत्वों द्वारा गुटखा फेंके जाने के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। यह मामला कंकरखेड़ा इलाके के रोहटा रोड के पास सिंधावली गांव का है। पहले देखिए हंगामे की 3 तस्वीरें… बोर्ड पर गुटखा थूकने पर हंगामा
कंकरखेड़ा के सिंधावली गांव के प्रवेश द्वार पर लगे जाटव चौक बोर्ड पर डॉ. भीमराव अंबेडकर का चित्र बनवाया गया है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि बोर्ड पर किसी ने गुटखा थूका हुआ है। इसके बाद लोग इकट्ठा होने लगे और डॉ. अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस और ग्रामीण आमने- सामने
हंगामे की सूचना पाकर एसएचओ कंकरखेड़ा विनय कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। पुलिस के सामने ग्रामीणों ने जय भीम के नारे लगाए, जबकि भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप है कि यह जानबूझकर किया गया कृत्य है और पहले भी बोर्ड पर ऐसी हरकतें हो चुकी हैं। भीड़ ने आरोपी की पहचान उमर के रूप में की। पुलिस ने आरोपी के घर जांच भेजी, लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद जाटव समाज के लोग धरने पर बैठ गए और मांग की कि आरोपी को पकड़कर बोर्ड साफ कराया जाए। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस स्थिति को देखते हुए आस-पास के थानों से फोर्स बुलाया गया। एसएचओ विनय कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुष्टि होने के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/dvtzIo0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply