रायबरेली में किसानों ने सिंचाई के लिए पानी की कमी और खराब सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में 15 दिसंबर 2025 को जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में यह धरना आयोजित किया जाएगा। किसानों की प्रमुख मांगों में लघु डाल खंड लखनऊ के अधीन सई रघुनाथपुर पंप कैनाल को शारदा सहायक नहर से जोड़कर लगातार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, राही ब्लॉक के सभी राजबहों की सफाई करवाकर अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने और समाप्त हो रही अल्पिकाओं को साफ कर उन्हें बचाने की भी मांग की गई है। किसानों का कहना है कि हजारों बीघा जमीन असिंचित रह गई है, जिससे फसल उत्पादन प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शनकारी परमानपुर से जरियारी और परमानपुर जरियारी मार्ग से जनेसरा व सनही को जोड़ने वाले लिंक मार्गों के पुनर्निर्माण की भी मांग कर रहे हैं। किसानों के अनुसार, इन मार्गों से डामर और गिट्टी वर्षों से गायब है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। अखिल भारतीय किसान महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि वे लंबे समय से सई रघुनाथपुर पंप नहर को शारदा नहर से जोड़कर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। क्षेत्र की अन्य नहरों में भी लंबे समय से साफ-सफाई नहीं हुई है, जिससे पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पा रहा है। किसानों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन का ध्यान कई बार आकर्षित किया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी कारण 15 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय विकास भवन रायबरेली में यह धरना आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की गई है।
https://ift.tt/FOzvf23
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply