नवादा के रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के जंगली इलाकों में पिछले एक सप्ताह से बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है। इससे नावाडीह और कोसदरियां गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेतों और जंगलों में काम करने वाले किसान तथा आबादी क्षेत्र के लोग बाघ के बार-बार दिखने से भयभीत हैं। बाघ कई दिनों से गांव के किनारों पर घूम रहा ग्रामीणों ने बताया कि बाघ कई दिनों से गांव के किनारों पर घूम रहा है और छुट्टा गोवंशीय पशुओं का शिकार कर रहा है। पांच दिन पहले नावाडीह गांव निवासी परमेश्वर सिंह के गोवंशीय पशुओं पर बाघ ने हमला किया था। इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। रविवार, 14 दिसंबर की सुबह नावाडीह-कोसदरियां के जंगल में बाघ को गांव के समीप देखा गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया। एक पालतू पशु का शिकार भी कर चुका है बाघ ग्रामीणों का आरोप है कि बाघ पिछले पांच दिनों से गांव और खेतों के आसपास घूम रहा है और एक पालतू पशु का शिकार भी कर चुका है। उनका कहना है कि वन विभाग क्षेत्र में गश्त का दावा तो करता है, लेकिन बाघ को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। गांव के लोगों में भारी दहशत है, जिसके कारण महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी संभावित बड़े हादसे को टाला जा सके। इस संबंध में वन विभाग के रेंजर नारायण लाल सेवक ने बताया कि विभाग की टीम बाघ को ट्रैक करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय पुलिस भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
https://ift.tt/cy1S3dU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply