DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

59 लाख वोटर हटे, Mamata के भवानीपुर में 45 हज़ार फर्जी मतदाता! समझिए बंगाल का पूरा SIR

पश्चिम बंगाल में एसआईआर के बाद आंकड़े आ गए हैं कि कितने वोटर कटे हैं। यह पहली रिपोर्ट है। लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से जारी पहली रिपोर्ट के अनुसार 59 लाख वोटरों के नाम कट सकते हैं। हालांकि जब तक 16 तारीख को पहला ड्राफ्ट नहीं आ जाताष नई वोटर लिस्ट का 16 दिसंबर को ड्राफ्ट पब्लिकेशन होगा। इसके बाद लोगों की आपत्तियां और दावे लेने का दौर शुरू होगा। चुनाव आयोग बकायदा ऑफिशियल जारी करेगा। लेकिन जो चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार 59 लाख वोट कट गए हैं। साउथ 24 परगना में। विधानसभा पर्टिकुलर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो चौरंगी विधानसभा है। वहां 75,000 वोट कट गए हैं। 75,000 वोट एक विधानसभा में कट गए हैं। इसके अलावा जहां पे ज्यादा कटे हैं उसमें कोलकाता की सीट है, हुगली की सीट है, जोरापाखी एक विधानसभा क्षेत्र है, वहां कटा है।

इसे भी पढ़ें: ‘TMC की लूट, धोखा…, मेस्सी के कार्यक्रम में हुए बवाल के बाद भाजपा ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

अब जिन विधानसभा क्षेत्रों के बारे में आपकी रुचि होगी, जैसे ममता बनर्जी की भवानीपुर। ममता बनर्जी की भवानीपुर में 44787 करीब-करीब 45,000 वोटर कट गए हैं। शुभेंदु अधिकारी का नंदी्राम यहां कुल वोटरों की संख्या थी 21,000 इसमें से 10,000 कुछ वोट कटे हैं। यह एक करोड़ वोटर वह बताए जा रहे हैं जिनका पश्चिम बंगाल में 2002 में हुए एसआईआर के बाद बनी वोटर लिस्ट में नाम मैच नहीं कर रहे हैं। इनके अलावा इतनी बढ़ी संख्या में वोटरों में कुछ के बाहरी होने का भी संदेह है। सूत्रों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि इतनी बड़ी संख्या में सभी बांग्लादेश, म्यांमार या अन्य किसी देश के नागरिक हों। इन वोटरों की पुरानी एसआईआर वाली लिस्ट से मैपिंग नहीं हो पाई है। इसलिए इन्हें नोटिस देकर इनकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इस बीच सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल सीईओ ऑफिस से दो दिन पहले नई वोटर लिस्ट के बारे में कुछ जानकारी साझा की गई थी। जिसमें बताया गया था कि बंगाल की बन रही नई वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट पब्लिकेशन में SS लाख से अधिक चुक वोटरों के नाम कटे हुए होंगे।

इसे भी पढ़ें: Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

यह वोटर वो हैं। जो मर चुके हैं, स्थायी रूप से बंगाल छोड़ चुके हैं और डुप्लीकेट वोटर होने समेत अन्य कई तरह की विसंगतियों वाले वोटर पाए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में सबसे अधिक वोट कट सकते हैं। यहां 44 हजार से अधिक वोट डिलीट होना बताया जा रहा है। जबकि उत्तर और दक्षिण 24 परगना से 16 लाख से अधिक वोट कटे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि 24 लाख से अधिक ऐसे वोटरों का भी पता लगा है। जिनके छह या इससे अधिक बच्चे हैं। इनमें माता-पिता और बच्चों की उम्र में बहुत अधिक अंतर नहीं है। 85 लाख से अधिक वोटरों के पिता के नाम और अन्य कंटेट में गलतियां मिली है। 


https://ift.tt/HOSqejh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *