देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के मगहरा स्थित एक पेट्रोल पंप परिसर से चोरी हुई महिंद्रा जीप को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में लार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेहरौना चौकी के पास से चोरी की गई जीप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के इचौना पश्चिमी निवासी अविकल विश्वकर्मा ने खुखुंदू थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को उन्होंने अपनी महिंद्रा जीप (संख्या UP 26 A 1713) किसान सेवा केंद्र मगहरा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी की थी और घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब अविकल विश्वकर्मा पेट्रोल पंप पहुंचे, तो उनकी जीप वहां से गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी वाहन का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। पूछताछ में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात युवक जीप चोरी करते हुए साफ नजर आए। चोरों ने आसानी से जीप स्टार्ट की और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खुखुंदू पुलिस ने शनिवार रात आठ बजे अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर लार पुलिस ने मेहरौना चौकी के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान चोरी की जीप बरामद कर ली और एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा होने की संभावना है।
https://ift.tt/GjhJQqf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply