ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने बड़ा दावा किया है। दोनों हमलावर पिता पुत्र थे। यानी जिन दो हमलावरों ने यहां पर फायरिंग की है सिडनी में नॉर्थ पौंडी बीच पर उन दोनों के बीच में बाप बेटे का रिश्ता था। हमलावर पिता की तो मौत हो गई है। लेकिन जो बेटा है दूसरा हमलावर जो है वो पुलिस एनकाउंटर में जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि इन दोनों पिता पुत्र ने मिलकर 16 लोगों की जान ले ली। 38 लोगों को घायल कर दिया और यह पूरा पूरा यहूदियों के खिलाफ हुआ एकआतंकी हमला है। सिडनी से आई तस्वीरें साल की 2025 की तो जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम अटैक की याद दिलाती है। ठीक वैसा ही अटैक जो भारत में हुआ था, कश्मीर में हुआ था, वैसे ही सिडनी में हुआ है। सिडनी के बॉडी बीच की जहां पर हू उत्सव के दौरान हुए आतंकी हमले में 16 लोग मर गए। रविवार की शाम थी। बडी बीच था। हू का उत्सव मनाया जा रहा था। यह यहूदियों का त्यौहार है जिसके पहले दिन आयोजन के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए थे। इसी दौरान हथियार बंद हमलावरों ने भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
इसे भी पढ़ें: Bondi Beach Terror Attack | सिडनी नरसंहार के लिए पाकिस्तानी बाप-बेटे ज़िम्मेदार, 16 मासूमों की आतंकियों ने गोली मार कर ले ली जान
अधिकारियों के मुताबिक ये हमला खासतौर पर यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया। यानी कि यहूदी समुदाय के खिलाफ हुआ आतंकी हमला था। धर्म देखकर उनका धर्म जानकर उन पर फायरिंग की गई है और इस दर्दनाक वारदात से जुड़ी अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। दरअसल यह हमला उस वक्त हुआ जब सिडनी के बीच पर यहूदी का एक कार्यक्रम हो रहा था। जहां यहूदी समुदाय के लगभग 2000 लोग इस त्यौहार का पहला दिया जलाने के लिए जमा हुए थे। इस दौरान एक कट्टरपंथी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहीं इस दौरान एक शख्स ने बहादुरी दिखाई और कार के पीछे छिपता हुआ वहां पहुंच गया और हमलावर से बंदूक छीनकर उसे गोली मार दी। इसकी तस्वीर भी अब सामने आ गई है।
इसे भी पढ़ें: Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत
इजराइल के पीएम नेतनयाहू इस हमले के बाद काफी भड़कते हुए नजर आए। सीधा सवाल ऑस्ट्रेलिया की नीतियों पर उठाया। यहूदी विरोधी भावनाएं बढ़ाने का आरोप लगाया। बेंजमिन ने याहू ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी है। नेतनयाहू ने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ा आरोप लगाया। यहूदी विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने का यह आरोप लगाया गया है। पूरा पूरा देश पूरी दुनिया इस हमले की निंदा कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना
आपको बता दें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं माइकल और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बकायदा पोस्ट किया है और बताया कि सिडनी आतंकी हमले के दौरान उनकी जान पर भी खतरा था। उन्होंने कहा कि हमले में उनकी जान बाल-बाल बची है। माइकल वॉन एक रेस्टोर में छुप गए। बॉडीबो में एक रेसरा में लॉक होना डरावना था। अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं। आपातकालीन सेवाओं और उस व्यक्ति को धन्यवाद जिसने आतंकवादी का सामना किया।
https://ift.tt/kxBDazp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply