दरभंगा में 13 साल की लड़की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी पर जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान बेनीपुर हनुमान नगर वार्ड संख्या-24 निवासी देवेंद्र पासवान की पुत्री लक्ष्मी कुमारी के तौर पर हुई है। पिता देवेंद्र पासवान ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी जीतन पासवान की पत्नी शीला देवी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। शीला देवी बार-बार धमकी देती थी। कहती थी तुम घर में लोग नहीं रहोगे तो तुम्हारी बेटी को मार देंगे। घटना बहेड़ा थाना क्षेत्र की है। गला दबाकर मेरी बेटी को मार डाला देवेंद्र पासवान ने कहा कि रविवार बेनीपुर अंचलाधिकारी के बुलाने पर घर से बाहर गया था। इस बीच ग्रामीण से फोन पर सूचना मिली कि बेटी की मौत हो गई है। भागता-भागता घर पहुंचा। लक्ष्मी घर के बाहर मृत अवस्था में पड़ी थी। घर से निकलने से पहले लक्ष्मी ने ही खाना बनाकर पूरे परिवार को खिलाया था। सब कुछ सामान्य था। बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके पीछे शीला देवी और उसके परिवार का हाथ है। तीन दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसे सामान्य विवाद मानकर इसकी शिकायत नहीं की थी। घटना के समय घर के आंगन में अन्य बच्चे खेल रहे थे। मेरे बाहर जाने के लगभग आधे घंटे के भीतर ही यह वारदात हो गई। मैं गरीब परिवार से हूं। राजमिस्त्री का काम करता हूं। लक्ष्मी घर का सारा काम संभालती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/L40UFmQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply