रामपुर के स्वास्थ्य विभाग की एक एंबुलेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मरीजों की सेवा के लिए इस्तेमाल होने वाली यह एंबुलेंस बरेली में मछली ढोने के लिए उपयोग की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में कथित तौर पर यूपी 32 बीजी 9232 नंबर की एंबुलेंस को बरेली जिले के गांव गौरीशंकर गुलड़िया में खड़ा दिखाया गया है। इस गांव में साप्ताहिक बाजार लगता है। दावा है कि एंबुलेंस मरीजों को लाने-ले जाने के बहाने पड़ोसी जिले बरेली के कस्बा सिरौली से होते हुए इस गांव पहुंचती है और यहां से मछली लेकर रामपुर आती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपातकालीन सेवाओं के लिए 102 और 108 एंबुलेंस चलाई जाती हैं। जिले भर में कुल 44 एंबुलेंस सरकारी अस्पतालों में संचालित की जा रही हैं। इनका मुख्य उद्देश्य मरीजों को आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इस मामले पर सीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस का नियंत्रण लखनऊ से जीपीएस ट्रैकिंग के जरिए होता है। इसलिए वह इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं कर सकतीं। दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
https://ift.tt/qkwdtcn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply