सहारनपुर में मकान की खरीद-फरोख्त के नाम पर 72 वर्षीय बुजुर्ग से 6 लाख 25 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपियों पर धोखाधड़ी, गबन और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया है। मामला थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र की शत्रुहनपुरी कॉलोनी निवासी राजेन्द्र सिंह (72) ने बताया कि 2007 से वह अपने परिवार के साथ उक्त पते पर रह रहे हैं। पीड़ित के अनुसार शत्रुहनपुरी कॉलोनी स्थित मकान संख्या 105 को फौजिया और उसके पति जहांगीर से 11.50 लाख रुपए में खरीदने का सौदा तय हुआ। इस सौदे में अभिषेक पुत्र विजय कुमार ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई और अपनी “गारंटी” पर अग्रिम राशि देने का भरोसा दिलाया। मकान के कागजात मांगने पर आरोपियों ने बैंक में कागजात जमा होने की बात कही और 2 लाख रुपए बयाने के रूप में मांगे। अभिषेक की जिम्मेदारी पर 20 अक्टूबर 2023 को पड़ोसियों की मौजूदगी में पीड़ित ने नकद 2 लाख रुपए फौजिया व जहांगीर को दिए। बाद में आरोपियों ने बताया कि मकान फौजिया के भाई फिरोज के नाम दर्ज है और पहले उसे फौजिया के नाम कराना पड़ेगा, जिसके लिए 4 लाख रुपए और चाहिए। इस पर पीड़ित ने 25 दिसंबर 2023 को 2 लाख रुपए और 8 अप्रैल 2024 को 2 लाख रुपए फौजिया के बैंक खाते में एनईएफटी के जरिए भेजे। 8 जून 2025 को आरोपियों ने बच्चों की बीमारी का हवाला देकर 25 हजार रुपए नकद और ले लिए। इस तरह कुल 6 लाख 25 हजार रुपये आरोपियों को दे दिए गए। 27 जुलाई 2025 को पड़ोसी परवेज ने पीड़ित को बताया कि उक्त मकान किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि मुस्तकीम नामक व्यक्ति ने अपने बकाया पैसे निकालने के लिए मकान बिकवा दिया। यह सुनकर पीड़ित को हार्ट की बीमारी के चलते गंभीर हालत का सामना करना पड़ा। 28 जुलाई 2025 को जब पीड़ित आरोपियों के घर पहुंचा तो उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए 50 हजार रुपए ऑनलाइन लौटा दिए, लेकिन शेष राशि देने से मुकर गए। आरोप है कि 25 सितंबर 2025 को पैसे मांगने पर फौजिया और जहाँगीर ने साफ कह दिया कि कोई पैसा नहीं देंगे, ज्यादा करोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे। पीड़ित ने 30 अक्टूबर 2025 को एसएसपी सहारनपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गुहार लगाई। जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ।
https://ift.tt/vXL9gRf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply