DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में महिला और दो बच्चियां ट्रेन से कटीं:मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन के बीच फंसीं; दो की तड़पकर मौत

यूपी के गोरखपुर में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ। यहां गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग पर एक महिला और 2 बच्चियां ट्रेन से कट गईं। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। घायलों को परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। जहां महिला और एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया है। दूसरी बच्ची की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, महिला पड़ोस की रहने वाली दो बच्चियां को लेकर दुर्गा वाड़ी चौराहा जा थी। तीनों क्रॉसिंग पार रही थीं। एक ट्रैक पर अचानक मालगाड़ी आ गई और दूसरे ट्रैक पर मोरध्वज एक्सप्रेस। हड़बड़ी में महिला और दोनों बच्चियां मोरध्वज एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। घटना घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए पूरा मामला अलग-अलग परिवारों की बच्चियां
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमांयुपुर उत्तरी यादव टोला की सविता यादव (32 साल) रविवार शाम दुर्गाबाड़ी मार्केट गई थी। उसके साथ पड़ोस में रहने वाली दो बच्चियां शिया यादव (8 साल) और कनक यादव उर्फ मिट्ठी (7 साल) भी थीं। दोनों बच्चियां अलग-अलग परिवारों की हैं। गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे तीन रेलवे लाइन हैं। करीब 4:30 बजे सविता रेलवे लाइन पार कर रही थी। एक पटरी पर मालगाड़ी गुजर रही थी, तो वह दूसरे ट्रैक पर खड़ी हो गई। तभी हॉर्न बजा, सविता को लगा मालगाड़ी ने हॉर्न दिया है। उसी समय मोरध्वज एक्सप्रेस 14691 जम्मूतवी जा रही थी। सविता ने बच्चियों का हाथ पकड़ा और बचने की कोशिश करने लगी। लेकिन तीनों एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। सविता और कनक की जान गई
एक्सप्रेस की चपेट में आकर तीनों बुरी तरह घायल हो गए। पटरी किनारे तड़प रहे थे। मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस सभी को अस्पताल लेकर गए। जहां सविता यादव और शिया यादव को मृत घोषित कर दिया गया। कनक की सांस चल रही थी। उसे सविता हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। सविता यादव के पति हेमंत यादव ऑटो चलाते हैं। एक बेटा स्वस्तिक कक्षा 6 में पढ़ता है। मां की मौत के बाद उसका रो-रोकर बुरा हाल है। शिया के पापा अमित कुमार यादव ड्राई फ्रूट की दुकान पर काम करते हैं। भाई अनुराग यादव 6 में पढ़ता है। मिट्ठी के पिता अमरेश साहनी दुबई रहते हैं। मिट्ठी का दो साल का भाई दिव्यम है। मिट्ठी के मम्मी शोभा साहनी है। घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। कोतवाली, गोरखनाथ पुलिस के साथ ही जीआरपी ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। शिया के बाबा ने बताया- दोनों बच्चियों साथ ही खेलती थी
शिया के बाबा गुड्डू यादव ने बताया- ये सभी लोग मार्केट गए थे। वहीं जाते समय यह घटना हो गई। मेरी पोती शिया यादव की भी मौत हो गई है। सविता हमारे भांजे की वाइफ है। मेरी पोती बहुत अच्छी थी। दोनों बच्चियां साथ ही खेलती थीं। शिया की मां की हालत खराब है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। सदर कोतवाली थाना प्रभारी छात्रपाल सिंह ने बताया- दोनों मृतक का शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। एक बच्ची का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ———————— ये खबर भी पढ़ें… हिंदू प्रेमिका की गर्दन काटी, शादी करना चाहती थी:निकाह से एक दिन पहले गिरफ्तार, सहारनपुर से ले गया…न्यूड करके लाश फेंकी सहारनपुर की रहने वाली उमा नाम की महिला की गर्दन कटी नग्न लाश हरियाणा के यमुनानगर में एक हफ्ते पहले मिली थी। इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उमा की हत्या करने वाला प्रेमी बिलाल निकला। बिलाल दो साल उमा के साथ लिव इन में रहा। युवती पहले से ही शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/50JQDmK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *