DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में हल्की हवा ने बढ़ाई ठिठुरन:पारा 7.4 डिग्री पहुंचा, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तापमान गिरेगा, बादल छा सकते हैं

कानपुर में ठंड का प्रकोप जारी है। बीते कई दिनों से शीतलहर के साथ मौसम में गलन बरकरार है। इसी के साथ बीते दो दिनों से कोहरा भी देखा जा रहा है जो कि विजिबिलिटी को कम करने के साथ साथ ठंड को बढ़ा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। दिन में निकलने वाली धूप राहत जरुर देती है। लेकिन बीते दो दिनों से वह भी हल्की पड़ने लगी है। सीएसए की ओर से जारी वेदर रिपोर्ट में न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह 24 घंटे में एक डिग्री बढ़कर 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार की 3 तस्वीरें देखिए…. दिन में निकली धूप
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिन में हल्की धूप होगी। जिससे दिन का तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी। हालांकि बादल छाने की संभावना है, जिससे रात का तापमान बढ़ सकता है। कोहरा पड़ने की संभावना
सीएसए के कृषि मौसम तकनीक अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि 16 दिसंबर को प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, इटावा, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट है। कानपुर की हवा आज सुबह खराब रही
रविवार सुबह 8 बजे कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 220 रिकॉर्ड किया गया। ये हवा की खराब स्थिति है। इस समय हवा की स्थिति 14 किमी/घंटे रही। ज्यादा बाहर न रहें सांस के रोगी, बच्चे और बुजुर्ग
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हवा की धीमी गति, वातावरण में बढ़ी हुई नमी और जमीन से उड़े धूलकण मिलकर स्मॉग की स्थायी परत बना रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में अस्थमा रोगियों, हृदय और फेफड़ों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी रखनी चाहिए। सुबह और शाम में घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। —————–


https://ift.tt/qlPcn4R

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *