जनकपुरी महोत्सव पहुंचे डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य:बोले तमाम शत्रु शक्तियां भारत की प्रगति रोकना चाहती हैं
आज दुनिया की तमाम शत्रु शक्तियां भारत की प्रगति रोकना चाहती हैं, लेकिन प्रभु श्रीराम की कृपा से भारत को कोई नहीं रोक सकता। भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा।” यह बात शनिवार रात कमला नगर जनकपुरी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज सामाजिक व्यवस्थाएं कमजोर हो रही हैं, नई पीढ़ी अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान नहीं करती। ऐसे में प्रभु राम का जीवन हमें प्रेरणा देता है। जो भी व्यक्ति अपने माता-पिता और गुरु के चरण स्पर्श कर दिन की शुरुआत करेगा, उसके जीवन में सफलता तय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाना हर भारतीय का कर्तव्य है। इस दौरान उन्होंने प्रभु स्वरूपों की आरती भी की। मिथिला में बेटी सिया की भावुक विदाई शनिवार देर रात जनकपुरी महोत्सव में माता जानकी की विदाई का अलौकिक दृश्य हर किसी को भावविह्वल कर गया। जनकपुरी महिला समिति ने “आज बेटी जनक की अवध को चली..”, “बाबुल का घर छोड़ के बेटी पिया के घर को चली..” जैसे विदाई गीत गाए तो महल परिसर में उपस्थित हजारों लोग अश्रुपूरित नेत्रों से भावुक हो उठे। महारानी सुनैना श्रीमती अंजू अग्रवाल समेत महिलाओं ने समवेत स्वर में रुँधे गले से गीत गाए। राजा जनक राजेश अग्रवाल और महारानी सुनैना ने अश्रुपूरित नेत्रों से माता जानकी को विदा किया। इस दौरान पूरा परिसर इस दृश्य का साक्षी बना जब “सीता आगे धरे न पाँव, मुड़ मुड़ देखे पीहर को” की तरह माहौल गमगीन हो गया। ताे वहीं जनक मंच पर स्वरूप के आने से पहले श्री राम के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन किया गया। जिससे सभी लोग उत्साहित हुए । कार्यक्रम के दौरान पूरा पार्क श्रीराम भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। जनकपुरी में उमड़ा जनसैलाब इससे पहले प्रभु श्रीराम और उनके भ्राताओं का महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से जनक मंच की ओर प्रस्थान हुआ। अलग-अलग घोड़ों पर सवार प्रभु स्वरूपों के दर्शन के लिए मार्ग पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रामलीला कमेटी अध्यक्ष एवं विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि रामभक्ति राजनीति नहीं है। आगरा के कमला नगर के भक्तों ने वर्षों पहले ही भगवान श्रीराम चौक पर मंदिर बनाकर अपनी भक्ति का परिचय दे दिया था। राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां रहीं मौजूद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नवीन जैन, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, राम प्रताप चौहान, राकेश गर्ग, श्याम भदौरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया समेत कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, विजय प्रकाश गोयल, उमेश कंसल, नितिन कोहली, गौरव पोद्दार, डीडी सिंघल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे रहे। दैनिक भास्कर के कॉमपीटिश लें भाग, पाएं कैश प्राइज दैनिक भास्कर के कॉमपीटिश मेरा आगरा मेरी जनकपुरी में भाग लेने के लिए जनकपुरी महोत्सव में रील बनाए। जिसकी रील पर सबसे ज्यादा व्यूज आएंगे वह हमारा कैश प्राइज जीतेगा। इस कॉम्पीटिशन में भाग लेने के लिए कोई चार्जेस नहीं है। बस आपको रील बनाते हमारे कुछ हैशटैग्स यूज करने होंगे। #meraagramerijanakpuri #dainikbhaskarnewsapp #dainikbhaskar
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply