भास्कर न्यूज | शाहपुर पटोरी पटोरी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं लगातार लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर पटोरी जाम संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को स्थानीय जननायक कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित की गई। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और बाजार क्षेत्र में सुगम आवागमन सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुरानी बाजार से चंदन चौक, कवि चौक, सोमारीहाट, अंबेडकर चौक, स्टेशन चौक होते हुए यादव चौक तक सुबह 10 बजे से संध्या 7 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाएगी। समिति के सदस्यों ने कहा कि भारी वाहनों के प्रवेश के कारण बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम लोगों, दुकानदारों एवं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में पिछले दो निर्धारित तिथियों पर रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल का सहयोग नहीं दिए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि यदि 17 दिसंबर को रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन अपेक्षित सहयोग नहीं करता है, तो 18 दिसंबर को शहीद भगत सिंह स्मारक के समीप एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही बाजार क्षेत्र की सड़क की भूमि के पैमाइश कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि वर्षों से अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात के कारण पटोरी की सड़कों पर प्रतिदिन जाम लगा रहता है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों, व्यापारियों और आम नागरिकों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका सुमन, उपाध्यक्ष संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी, प्रो. अशरफ इमाम, संतोष चौधरी थे।
https://ift.tt/b6M3Dxm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply