भास्कर न्यूज|पूर्णिया शहर के झंडा चौक लाइन बाजार स्थित एक विवाह भवन में बड़े ही धूमधाम से 9 जोड़ों की सामूहिक निकाह करवाया गया। सामूहिक निकाह शेख जकरीया फलाहे उम्मत फाउंडेशन के बैनर तले हुई। शेख जकरिया फलाहे उम्मत फाउंडेशन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में नौ मुस्लिम जोड़ियों का मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह कराया गया। पूर्णिया में फाउंडेशन के द्वारा यह 16वां सामूहिक विवाह समारोह था। निकाह के बाद फाउंडेशन की तरफ से सभी नौ जोड़ियों को ज़रूरत का सभी समान देकर रुखसत किया गया। जकरीया फाउंडेशन के अध्यक्ष खालिद नदीम ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा अब तक कुल 90 जोड़ों की शादी करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 16 वां सामूहिक विवाह में के शाहपुरा का मो. शाहिल की शादी फतेहुपर की रहने वाली नेहा खातून से हुई। वहीं लाइन बाजार कब्रिस्तान टोला निवासी मो. शहनवाज की शादी जोकीहाट की मुन्नी खातून से हुई। अररिया के जोकीहाट दर्शना निवासी अब्दुल मजीद की शादी जोकीहाट की रहने वाली नुरसदी खातून से हुई। कटिहार जिले के फलका महेशपुर निवासी मो. महबूब की शादी फलका की रूबी परवीन से हुई। शेख जकरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि यह सामूहिक निकाह लोगों के सहयोग से हुआ है।
https://ift.tt/18ZfGDo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply