भास्कर न्यूज| शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकंहा पंचायत स्थित पैक्स में धान खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितता का गंभीर आरोप सामने आया है। ग्रामीणों का दावा है कि एक ही परिवार/घर से कुल 650 क्विंटल धान की उपज दिखाई गई, जिसमें से 475 क्विंटल धान पैक्स के माध्यम से सरकारी दर पर बेचा गया है। ग्रामीणों द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, पैक्स अध्यक्ष हरि शंकर महतो ने अपने और परिवार के चार सदस्यों/रिश्तेदारों से धान खरीदा है। इनमें से हरिशंकर महतो ने 135 क्विंटल, शांति देवी ने 80 क्विंटल, उमाशंकर महतो ने 170 क्विंटल और रामशंकर महतो ने 90 क्विंटल धान बेचा है। कुल मिलाकर 475 क्विंटल धान एक ही परिवार से खरीदे जाने का आरोप है। ग्रामीणों का कहना है कि बाकी लगभग 1200 क्विंटल धान अध्यक्ष के परिचितों और बिचौलियों से खरीदा गया है, जबकि कई स्थानीय किसानों का धान अब तक नहीं खरीदा गया। स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा रिश्तेदारों को प्राथमिकता दी गई, जबकि वास्तविक किसानों को धान खरीद का लाभ नहीं मिल सका। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सहकारिता विभाग से तत्काल जांच की मांग की है। कहा गया है कि फुलकंहा पैक्स गोदाम की संपूर्ण जांच, जिन किसानों से धान खरीदा गया, उनके पंजीकरण और उपज सत्यापन, बिचौलियों की भूमिका की भी जांच हो। जिन लोगों के पास भारी मात्रा में उपज दिखी है, उनके राशन कार्ड की समीक्षा की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि गरीबों के हिस्से का अनाज, सुविधा और लाभ संपन्न लोग ले रहे हैं। प्रशासन को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।
https://ift.tt/18ZfGDo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply