अलीगढ़ में राम बारात रोकने पर हुआ हंगामा:कमेटी अध्यक्ष को आरोपियों ने पीटा, गुस्साए लोगों ने थाने का किया घेराव; 3 पर हुई FIR
अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम जमकर हंगामा हुआ। कुछ आरोपियों ने पहले राम बारात को रोकने की कोशिश की। जब कमेटी के लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने कमेटी के अध्यक्ष को पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया। जैसे तैसे करके लोगों ने बीच बचाव कराया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर थाने का घेराव किया। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपने घर के सामने रोक रहे थे बारात कमेटी के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता उर्फ चंदा डीलर ने पुलिस को बताया कि इस साल उन्हें रामलीला कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। रामलीला कार्यक्रम के तहत वह शनिवार शाम को राम बारात निकाल रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग भी मौजूद थे, जो राम बारात में शामिल हो रहे थे। राम बारात विभिन्न मार्गों से होते हुए चंद्र प्रकाश के घर के सामने से गुजर रही थी। इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले सचिन कुमार पुत्र देवी सिंह, बंटी पुत्र गोपी सिंह और देवी सिंह पुत्र हीरा सिंह वहां आ गए और राम बारात को रोकने की कोशिश की। जब कमेटी के लोगों ने इस बात से मना किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply