कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में रविवार को मानसिक रूप से बीमार एक युवती को महिलाओं ने जमकर पीटा। मारपीट होने पर नजदीक में मौजूद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन महिलाएं पुलिस के सामने भी युवती के बाल पकड़कर उसे पीटती रही और फिर थाने ले गई। थाने में लोगों को जानकारी हुई कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है और कुछ दिन पहले ही फर्रुखाबाद से भागकर कानपुर आ गई है। जिसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क किया। पुलिस से सूचना मिलने के बाद युवती का भाई कानपुर पहुंचा और उसे अपने साथ घर ले गया है। जिससे उसका इलाज कराया जा सके। 4 दिन पहले भागकर आई थी कानपुर मूल रूप से फर्रुखाबाद की रहने वाली 27 वर्षीय प्रियंका मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह चार दिन पहले घर से निकली थी और फिर वापस नहीं पहुंची। परिवार के लोग उसे खोज रहे थे और वह भागकर कानपुर आ गई। यहां वह सीसामऊ क्षेत्र में घूम रही थी। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह एक मंदिर के आसपास घूम रही थी और आने जाने वाले लोगों के साथ मारपीट भी कर रही थी। युवती ने मंदिर आने जाने वाली महिलाओं को भी गंदे वाइपर से मार दिया, जिसके बाद महिलाएं भड़क गई और उसे थाने ले जाने लगी। लेकिन युवती ने विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ जब मारपीट हुई तो वहां मौजूद लोगों ने घटना के वीडियो बना लिए। महिलाएं युवती को पीट रही थी और शोर शराबा सुनकर पहुंची पुलिस उन्हें देखती रही। लेकिन महिलाओं का मामला होने के कारण पुलिस देखती रही और थाने चलने की बात कहती रही। जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। थाने से भी भाग निकली युवती पुलिस जब युवती को थाने ले गई तो उसे कोतवाली थाने ले जाया गया। जिसके बाद युवती के परिजनों को सूचना दी गई। लेकिन मौका पाकर युवती थाने से भी भाग निकली और शहर में घूमने लगी। जैसे-तैसे पुलिस ने उसे ढूंढ़ा और फिर सीसामऊ थाने लेकर आई। यहीं से युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। जेल पुलिस में है युवती का भाई पुलिस ने जब युवती के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि उसका भाई जेल पुलिस में कांस्टेबल है। फर्रुखाबाद में ही उसकी तैनाती है। परिजन भी युवती को खोज रहे थे। पुलिस से सूचना मिलने के बाद भाई सीधा कानपुर पहुंचा और अपनी बहन को घर ले गया। सीसामऊ थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती मानसिक विक्षिप्त थी और महिलाओं से मारपीट कर रही थी। जब महिलाएं उसे थाने लाने लगी तो वह मारपीट करने लगी। इसी दौरान महिलाओं ने भी उसे पीट दिया, जिसका लोगों ने वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया कि युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
https://ift.tt/GZgBjqe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply