प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में नम्र फाइनेंस कंपनी से जुड़ा एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी के एक कर्मचारी ने समूह लोन लेने वाली महिलाओं से किश्तों की रकम वसूलकर 5 लाख 31 हजार 771 रुपये का गबन किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला तब उजागर हुआ जब दर्जनों महिलाओं ने नगर कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। महिलाओं का आरोप है कि वे नियमित रूप से अपनी किश्तें कंपनी के कर्मचारी को देती रहीं, लेकिन बाद में उन्हें बकाया बताकर भुगतान के लिए दबाव बनाया जाने लगा। महिलाओं की शिकायत के बाद कंपनी स्तर पर जांच कराई गई। कंपनी के एरिया मैनेजर ने इस मामले की विस्तृत जांच की, जिसमें पता चला कि कर्मचारी ने वसूली गई रकम कंपनी के खाते में जमा नहीं की, बल्कि उसे खुद हड़प लिया। एरिया मैनेजर की जांच में कुल 5 लाख 31 हजार 771 रुपये के गबन की पुष्टि हुई। इसके बाद एरिया मैनेजर ने पीड़ित महिलाओं के साथ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, कोतवाली सिटी पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/K17d9Re
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply