इटावा में रविवार शाम यमुना नदी पुल के नीचे रविवार शाम आगरा की युवती का कंकाल मिला। रिटायर्ड दरोगा पिता ने बेटी की घर में गला दबाकर हत्या की। इसके बाद रिटायर्ड दरोगा, पत्नी के साथ शव को कार में रखकर इटावा के जसवंतनगर स्थित अपनी ससुराल पहुंचा। यहां साले के बेटे को साथ लेकर शव को यमुना नदी में फेंक दिया, लेकिन शव पानी में बहने के बजाय झाड़ियों में फंस गया। आगरा पुलिस ने हत्यारोपी पिता की निशानदेही पर इटावा में नदी से कंकाल को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को लेकर रवाना हो गई। पिता ने पुलिस को बताया– बेटी का रिश्ते के भतीजे से अफेयर था। वह शादी की जिद पर अड़ी थी, इसलिए मारना पड़ा। मामला इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के कानपुर–ग्वालियर बाईपास का है। अब जानिए पूरा मामला… आगरा के थाना मलपुरा के विनायक गार्डन में रिटायर्ड दरोगा रणवीर सिंह (65) अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने इसी साल 30 अक्टूबर को बेटी अंशु यादव (33) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को बताया था बेटी घर से कहीं चली गई है। आगरा पुलिस कई दिनों से युवती की तलाश कर रही थी। मां-बाप पर हत्या की आशंका जताई थी जांच के दौरान पुलिस का शक रिटायर्ड दरोगा पर था, क्योंकि घटना से कुछ दिन पहले युवती ने मां-बाप पर हत्या की आशंका जताते हुए एक वीडियो बनाया था। वीडियो और सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूल कर दिया। गुमशुदगी को लेकर लगातार परेशान था प्रेमी इटावा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंशु का अपने ही रिश्ते में लगने वाले भतीजे से अफेयर था। परिवार इस रिश्ते से नाराज था। 30 अक्टूबर से पहले ही परिवार के लोगों ने अंशु की हत्या कर दी थी। युवती का प्रेमी उसकी गुमशुदगी को लेकर लगातार परेशान था। पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपी पिता ने खुद ही बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि परिवार के अन्य छोटे भाई-बहनों की शादी में इस रिश्ते को बाधा माना जा रहा था, जिससे तंग आकर माता-पिता और भाई ने इस घटना को अंजाम दिया। मामले में आगरा के मलपुरा थाने के दरोगा से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने जानकारी देने से इनकार करते हुए फोन काट दिया। वहीं इटावा पुलिस अधिकारियों ने बताया– घटना आगरा जिले की है, लेकिन आरोपियों ने शव को इकदिल थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। आगरा पुलिस कई बार शव की तलाश में यहां आई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली।रविवार को इटावा के तीन थानों की पुलिस, एसडीआरएफ और आगरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आखिरकार युवती का कंकाल बरामद किया गया। ———————- ये खबर भी पढ़िए… फर्जी IAS के 24 बॉडीगार्ड, दिनभर सलामी देते:बिहार का ठेकेदार बोला- बहन की बेटी बताकर होटल में गर्लफ्रेंड संग बिताई रात गोरखपुर में फर्जी IAS ललित किशोर उर्फ गौरव के पकड़े जाने के बाद हर दिन उसके नए कारनामे सामने आ रहे हैं। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के बाद बिहार मोकामा के ठेकेदार माधव मुकुंद बार-बार गौरव को याद कर खुद को कोसते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/8ZoPjEM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply