DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ‘रंग उत्सव’ का दूसरा दिन:मध्य प्रदेश के कलाकारों ने किया नाटक, कैकेई की तरफ का नजरिया बदलने की कोशिश

द प्लेयर्स एक्ट की ओर से संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दिनकर कला भवन बेगूसराय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव के दूसरे दिन मध्य प्रदेश स्थित सीधी की संस्था रंग दूत के अभिनेताओं ने नाट्य प्रस्तुति ‘कैकेई’ का शानदार मंचन किया। जिसका लेखन और निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंग मंडल में अपनी अभिनय प्रतिभा का जलवा दिखा चुके युवा अभिनेता और निर्देशक प्रसन्न सोनी ने किया। रामायण के किरदार कैकेई पर आधारित इस नाटक में निर्देशक एक नए नजरिये के साथ कैकई के चरित्र को लोगों को देखने और सोचने पर विवश करने में सफल रहे। कैकेई को नए नजरिए से दिखाना उद्देश्य इस कथा में कई पात्र ऐसे हैं, जिन्हें हम केवल परंपरा के आधार पर दोषी मानते रहे हैं। कैकेई उनमें सबसे बड़ा उदाहरण है। सदियों से उसे केवल उस स्त्री के रूप में याद किया गया, जिसने राम को वनवास दिया। लेकिन शायद ही किसी ने उसके भीतर झांककर देखा हो। इस प्रस्तुति का उद्देश्य यही था कि दर्शक कैकेई को एक नए नजरिये से देखें। वह न केवल रानी थी, बल्कि एक मां, एक पत्नी और एक धर्मनिष्ठ नारी भी थी। उसका हर निर्णय केवल व्यक्तिगत स्वार्थ से प्रेरित नहीं था, बल्कि उस समय की सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों और उसके कर्तव्य-बोध से जुड़ा था। दर्शकों ने इस नाटक को देखते हुए पाया कि कैकेई केवल दोषी नहीं थी। रक्षा के लिए बलिदान देने वाली थी नारी बल्कि वह भी परिस्थितियों की शिकार और अपने वंश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाली नारी थी। यही संदेश इस नाटक के माध्यम से देने का प्रयास था। कलाकारों ने अपने नाटक के अनुकुल मंच सज्जा, वस्त्र विन्यास, सधे संवाद, कर्णप्रिय संगीत और जीवंत अभिनय से दशकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे नाटक के दौरान दर्शक भावनाओं के भंवर में डूबते उतराते रहे। मंच पर कैकेई- भारती शर्मा सोनी, मंथरा- साक्षी शुक्ला, दशरथ- प्रसन्न सोनी, बाल राम- आयन सोनी, भरत- अनंत मिश्रा, अश्वपति- सुनील कुमार रावत, बाल्मीकि- कुलदीप सोनी और सूत्रधार रवित मिश्र ने स्थानीय दर्शकों के दिल को छूने में सफलता प्राप्त की। उद्घाटन सत्र में वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के उत्सव हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने और एक दूसरे से कुछ नया सीखने के साथ ही कला साहित्य और रंगमंच प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर है। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि और अभिनेता दीपक कुमार ने किया। नाट्य मंचन के बाद निर्देशक प्रसन्न सोनी को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ और प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया।


https://ift.tt/UTL09Zn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *