मेरठ की जिला गंगा समिति गंगा और अन्य नदियों के संरक्षण के लिए जनभागीदारी बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में, विकासखंड परीक्षितगढ़ के गंगा ग्राम सिकंदरपुर में एक ग्रीन चौपाल और ग्राम गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। यह आयोजन नमामि गंगे मेरठ के जिला परियोजना अधिकारी तुषार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों को पर्यावरण और नदी संरक्षण में जिला गंगा समिति के नवीन प्रयासों में भागीदार बनाना था। इसके साथ ही, ‘अर्थ गंगा’ अभियान के तहत स्थानीय खेती को प्राकृतिक खेती के रूप में बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस चौपाल के माध्यम से गांव के युवाओं में गंगा किनारे प्राकृतिक खेती करने की रुचि बढ़ी। तुषार गुप्ता ने गांव में घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया और उनके दैनिक जीवन में पानी के निकास के तरीकों को समझा। उन्होंने ग्राम प्रधान पति, ग्राम सचिव और पंचायत विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर गांव में पिछले वर्ष के वृक्षारोपण, स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण किया। आगामी वृक्षारोपण के लिए स्थानों का चयन भी किया गया।
https://ift.tt/2bWYhLp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply