औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार को 9 वर्षीय बालिका मानवी की उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, मानवी अपनी मां ज्योति देवी और दो भाई-बहनों के साथ पिछले करीब दो वर्षों से अपने ननिहाल सलेमपुर गांव में रह रही थी। ज्योति देवी की शादी वर्ष 2010 में इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र के आलमपुर निवासी विमलेश कुमार से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी जानवी (13 वर्ष), मानवी (9 वर्ष) और एक पुत्र अर्पित शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि मानवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उसे पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में इटावा रेफर किया गया। इसके बाद आगरा के सर्वोदय अस्पताल में भी उसका इलाज चला। उपचार के दौरान शनिवार रात करीब 11 बजे मानवी की मौत हो गई। परिजन शव को गांव वापस ले आए। बालिका की मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिसके चलते मामला संदिग्ध माना जा रहा है। सूचना मिलने पर अछल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हल्का इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद, उपनिरीक्षक राशिद हुसैन और महिला आरक्षी मीनू ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/gWKfzcC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply