पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। NDPS एक्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों के घरों की कुर्की की जा रही है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जा रही है। इस अभियान की निगरानी स्वयं पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात कर रहे हैं। उनकी मौजूदगी में फरार नशा कारोबारियों के घरों को कुर्क किया जा रहा है, जिससे यह संदेश दिया जा सके कि अपराध कर कोई बच नहीं सकता। लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं होने वाले अभियुक्त पर सख्त कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जो अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे हैं और फरार हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर कानून का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। ‘जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करें’ एसपी ने नशे के कारोबार से जुड़े फरार अभियुक्तों को चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि पुलिस प्रशासन जिले को नशामुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी अपने घर छोड़कर फरार हो गए इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, और कई आरोपी अपने घर छोड़कर फरार हो गए हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में अब तक 200 से अधिक नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। न्यायालय से आदेश प्राप्त होते ही फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की की जा रही है।
https://ift.tt/As7Pyvk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply