मोतिहारी के कचहरी चौक पर रविवार को भारत स्वदेशी अभियान की विधिवत शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने स्वयं स्वदेशी अभियान को अपनाने का संकल्प लेते हुए निर्धारित फॉर्म भरा और उपस्थित लोगों से विदेशी कपड़े एवं सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार हो सकता है, जब देश का हर नागरिक स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक बाजार में कई देश, विशेष रूप से अमेरिका और चीन, भारतीय बाजार में अपने उत्पाद खपाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं। अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर अधिक टैक्स और कई तरह के शुल्क लगाए जा रहे हैं, जिससे भारतीय उद्योग और व्यापार को नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्वदेशी अपनाने से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था राधामोहन सिंह ने कहा कि ऐसे हालात में देशवासियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। यदि हम स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तो इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इससे भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना की नींव स्वदेशी सोच पर ही आधारित है। जब देश के नागरिक देश में बने उत्पादों का उपयोग करेंगे, तभी भारत वैश्विक मंच पर एक सशक्त आर्थिक शक्ति के रूप में उभर सकेगा। रोजमर्रा की जरूरतों में स्वदेशी को दें प्राथमिकता सांसद ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि रोजमर्रा की जरूरतों में विदेशी सामान की जगह स्वदेशी विकल्पों को अपनाएं। चाहे वह कपड़े हों, घरेलू उपयोग की वस्तुएं हों या अन्य उत्पाद हर स्तर पर स्वदेशी को बढ़ावा देना जरूरी है। बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वदेशी समर्थक मौजूद रहे। सभी ने भारत स्वदेशी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में सहयोग देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में लिया गया संकल्प है, जिसे हर भारतीय को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए।
https://ift.tt/B9vSR6L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply