एमबीबीएस छात्र की मौत का 11 महीने बाद खुलासा:रूम में साथ रहने वाला आरोपी छात्र गिरफ्तार, बरेली पुलिस ने शाहजहांपुर से पकड़ा
शाहजहांपुर के वरूण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में पिछले साल हुई एमबीबीएस छात्र की मौत का मामला सुलझ गया है। बरेली पुलिस ने मृतक के साथी छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी विराज पटेल प्रयागराज का रहने वाला है। मृतक कुशाग्र प्रताप सिंह गोरखपुर का रहने वाला था। वह एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। 11 महीने पहले कॉलेज कैंपस में उसका शव मिला था। घटना के समय कॉलेज प्रशासन ने इसे शराब के नशे में गिरकर हुई मौत बताया था। सीसीटीवी कैमरे भी खराब होने की बात कही गई थी। मृतक के परिवार ने कॉलेज प्रशासन और तिलहर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। स्थानीय पुलिस की जांच से असंतुष्ट परिजनों ने एडीजी से बरेली पुलिस से जांच कराने की मांग की। इसके बाद मामले की जांच बरेली के अपराध निरीक्षक संजय कुमार धीर को सौंपी गई। बरेली पुलिस के अनुसार, घटना के बाद कहा गया था कि रात में छात्र डंडा लेकर शराब के नशे में घूम रहा था और गिर गया होगा। लेकिन जब उन्होंने इसकी फिर से जांच की तो वही डंडा कमरे के अंदर मिला, उस पर खून लगा था। एक पाइप भी मौके से मिला है। उसके उस पर भी खून लगा था। उसकी जांच कराई गई थी। उसी कमरे मे रात में कालेज में पढ़ने वाला एमबीबीएस का छात्र विराज पटेल भी सोया था। आरोपी वर्तमान में प्रयागराज का रहने वाला हैं लेकिन मूलरूप से वह जौनपुर का रहने वाला है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह उस रात शराब के नशे में था और उसको कुछ नहीं पता कि क्या हुआ था। लेकिन पुलिस के सवाल के सवाल के जवाब आरोपी छात्र नहीं दे पाया। इस मामले में सबसे मजबूत संदिग्ध आरोपी छात्र विराज पटेल है। जिसको न्यायालय में पेश किया गया। एसपी राजेश द्विवेदी के अनुसार, बरेली की अपराध शाखा की जांच में आरोपी की पहचान हुई। तिलहर थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर शाहजहांपुर न्यायालय में पेश किया गया है। सवाल ये उठ रहा है कि जो डंडा और पाइप बरेली पुलिस को मिला वह जांच के समय तिलहर पुलिस को क्यों नही मिला।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply