गोगरी प्रखंड के छोटी बोरना ढाला से आरडब्ल्यू पथ तक की सड़क की बदहाल स्थिति ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। लंबे समय से सड़क जर्जर हालत में है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी है। ग्रामीण कार्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं, जबकि 109.032 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क परियोजना का काम कागजों तक ही सीमित नजर आ रहा है। खराब सड़क से रोज़ाना जान जोखिम में बोरना पंचायत के लोगों का कहना है कि इस सड़क से गुजरना अब खतरे से खाली नहीं है। जगह-जगह गड्ढे और टूटी सड़क के कारण साइकिल, बाइक और ई-रिक्शा अक्सर पलट जाते हैं। सरपंच नवल किशोर सिंह ने बताया कि बाजार, स्कूल और अस्पताल जाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने इस हालात को “मौत का रास्ता” बताते हुए विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। काम शुरू नहीं होने से लोग नाराज जानकारी के अनुसार, यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ऋषभ यूटिलिटीज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। सूचना बोर्ड पर कार्य शुरू होने की तिथि 11 सितंबर 2025 और पूर्णता की तिथि 10 सितंबर 2026 अंकित है, लेकिन मौके पर अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। बाढ़ को दो महीने बीत चुके हैं, फिर भी निर्माण नहीं होना ग्रामीणों को खल रहा है। सरपंच और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द काम शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करेंगे। कार्यपालक अभियंता से संपर्क न हो पाने से लोगों का आक्रोश और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
https://ift.tt/SHf3PEl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply