DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भोजपुर जिले के हाईटेक मॉडल अस्पताल में लापरवाही:इमरजेंसी वार्ड से मल्टी पैरामीटर के उपकरण गायब, मरीजों को परेशानी; शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

भोजपुर जिले के हाईटेक मॉडल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां से मरीजों की हालत जांचने के लिए अत्यंत जरूरी मल्टी पैरामीटर मॉनिटर के उपकरण कई दिनों से गायब हैं। इससे इमरजेंसी में आने वाले आम और गंभीर मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मल्टी पैरामीटर मॉनिटर के माध्यम से मरीज का ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल और पल्स रेट जैसी अहम जानकारियां तुरंत मिलती है। जो इलाज के लिए बेहद आवश्यक होती है। उपकरण के अभाव में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को मरीज की सही स्थिति का आकलन करने में परेशानी हो रही है, जिसका सीधा असर इलाज की गुणवत्ता पर पड़ रहा है। इमरजेंसी वार्ड में माइनर ओटी में तीन, ट्रायज में 11 मल्टी पैरामीटर है। जो उपकरण गायब होने से काम नहीं कर रहा है। जबकि इमरजेंसी ट्रायज में तीन है। लापरवाही से परिजनों में नाराजगी मरीजों के परिजनों का आरोप है कि उपकरण गायब होने की शिकायत कई बार अस्पताल प्रबंधन से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। न तो गायब उपकरण को ढूंढ़ने का प्रयास किया गया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई। इमरजेंसी जैसी संवेदनशील इकाई में इस तरह की लापरवाही से लोगों में गहरी नाराजगी है। परिजनों का कहना है कि गंभीर हालत में भर्ती मरीजों के लिए उन्हें बाहर से जांच करानी पड़ रही है या निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। कई मरीजों को सही समय पर आवश्यक जांच नहीं हो पाने के कारण जान का खतरा तक बना रहता है। अस्पताल में कोई देखने वाला तक नहीं है बिहिया के रहने वाले अनिल यादव ने बताया कि बच्ची चांदनी खेलने के दौरान छत से गिरकर जख्मी हो गई थी। सिर पर गहरा चोट लगा है। इसके बाद हमलोग उसे सदर अस्पताल लेकर आए। यहां इधर से उधर दौड़ाया जा रहा है। डॉक्टर पुर्जा पर बी.पी, पल्स लिखे हुए है लेकिन मशीन काम नहीं कर रहा है।कोई देखने वाला नहीं है। यहां तक कि सही से इलाज तक नहीं किया। मेरे बच्ची है हम यहां से लेकर जा रहे है। सिविल सर्जन ने जांच की बात कही वहीं, इस मामले पर सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि अभी तुंरत इसकी जांच की जा रही है, मामला गंभीर है। मशीन के उपकरण नहीं रहने से इलाज में परेशानी हो सकती है। क्या है मल्टी पैरामीटर मोनिटर मल्टी पैरामीटर जांच में एक साथ कई महत्वपूर्ण चीजों की जांच होती है। जैसे मरीजों के लिए हृदय गति,ब्लड प्रेशर,ऑक्सीजन लेवल,तापमान,ECG एवं रेस्पिरेटरी रेट जिस डॉक्टर को मैरिज की स्थिति की पूरी और वास्तविक जानकारी मिलती है जो इमरजेंसी स्थिति में तुरंत सही इलाज करने और जटिलताओं को रोकने में मदद करती है। इसके फायदे हैं तेज और व्यापक मूल्यांकन बेहतर देखभाल,समय पर हस्तक्षेप और डेटा का एकीकरण । मल्टी पैरामीटर तत्काल मरीज की स्थिति बिगड़ने पर अलर्ट करता है।


https://ift.tt/hDo3iuP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *