अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का ऐतिहासिक गुलिस्तान-ए-सैयद इन दिनों रंग-बिरंगे फूलों और मनमोहक खुशबू से सराबोर है। यहां आयोजित वार्षिक गुलदाउदी, कोलियस और गुलाब पुष्प प्रदर्शनी-2025 ने प्रकृति प्रेमियों, विद्यार्थियों और शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। विश्वविद्यालय के भूमि एवं उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय पुष्प महोत्सव का उद्घाटन होते ही पूरा परिसर किसी रंगीन चित्रकारी जैसा नजर आने लगा। गुलदाउदी की सजी-धजी कतारें, कोलियस के रंगीन पत्ते और गुलाब की मनमोहक किस्में गुलिस्तान को जीवंत बना रही हैं। 960 प्रविष्टि शामिल की गईं प्रदर्शनी में सात प्रतिस्पर्धी वर्गों के अंतर्गत कुल 690 प्रविष्टियां शामिल की गई हैं, जो विश्वविद्यालय के बागवानी कौशल और फूलों के प्रति लगाव को दर्शाती हैं। अलग-अलग रंग, आकार और खुशबू वाले फूल न सिर्फ देखने वालों को आकर्षित कर रहे हैं, बल्कि बागवानी के शौकीनों को नई किस्मों और तकनीकों से भी रूबरू करा रहे हैं। लोगों ने उठाया लुत्फ गुलिस्तान-ए-सैयद में सजी यह प्रदर्शनी केवल फूलों का प्रदर्शन भर नहीं है, बल्कि यह प्रकृति, सौंदर्य और रचनात्मकता का उत्सव है। सुबह से शाम तक यहां विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिकों की भीड़ देखने को मिल रही है, जो फूलों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और इस रंगीन माहौल का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। एएमयू की यह पुष्प प्रदर्शनी हर वर्ष की तरह इस बार भी यह संदेश दे रही है कि हरियाली और सौंदर्य का संरक्षण ही बेहतर भविष्य की कुंजी है। गुलदाउदी, कोलियस और गुलाब से महकता गुलिस्तान-ए-सैयद न सिर्फ विश्वविद्यालय की शान बढ़ा रहा है, बल्कि अलीगढ़ को भी एक खूबसूरत पहचान दे रहा है।
https://ift.tt/GZvzgQE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply